राष्ट्रीय जांच एजेंसी-एनआईए ने छत्तीसगढ़ की बारह जगहों पर छापे की कार्रवाई की है। इनमें माओवाद प्रभावित तोयनार, कुशलनार, बेडेनहोद और धौड़ी में जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एनआईए ने नौ लाख नब्बे हजार रूपये से अधिक की नगद राशि बरामद की है।
वहीं, माओवादी घटनाओं में प्रयोग किए जाने वाले मोबाइल फोन, टैबलेट भी जब्त किया गया है। बताया जाता है कि इस वर्ष एनआईए ने भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में केस दर्ज किया था। इसी संदर्भ में प्रदेशभर में यह कार्रवाई की गई है।