राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह और गैंगस्टर बचित्तर सिंह के एक प्रमुख सहयोगी जतिंदर सिंह को पंजाब में आतंकवाद से जुड़े षडयंत्र मामले में मुंबई से गिरफ्तार किया है। एजेंसी के अनुसार गिरफ्तार आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य है। विदेश में रहने वाले लखबीर ने इस आतंकी गुट की स्थापना की थी। एजेंसी ने कहा है कि गिरफ्तार आतंकी पंजाब में लखबीर और बचित्तर सिंह के लिए काम करने वालों को हथियार उपलब्ध करा रहा था। एनआईए के अनुसार जतिंदर सिंह ने मध्य प्रदेश से पांच पिस्टल खरीद कर उन्हें पंजाब में आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों को सौंपा था। एजेंसी का कहना है कि उसने मध्य प्रदेश से पंजाब में और अधिक हथियारों की तस्करी की योजना बनाई थी लेकिन पिछले कई महीनों के दौरान एजेंसी द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के कारण वह अपनी साजिश में सफल नहीं हो सका।