राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण- एनआईए ने आज कश्मीर आतंकवादी घुसपैठ मामले में जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी गुट के एक प्रमुख आतंकवादी की छह अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि आतंकवादी आसिफ अहमद मलिक की संपत्तियां पुलवामा के मीरपोरा में हैं। इन्हें जम्मू के एनआईए विशेष अदालत के आदेश पर कुर्क किया गया है। मलिक को जनवरी 2020 में गिरफ्तार किया गया था और उससे हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए थे।
यह मामला आतंकवादियों के परिवहन और सीमा पार से घुसपैठ और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी गुर्गों से हथियार और विस्फोटकों की जब्ती से संबंधित है। एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर में अब तक 109 संपत्तियां जब्त की हैं।