राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए ने आज कलकत्ता उच्च न्यायालय से पश्चिम बंगाल के भूपति नगर में जांच के सिलसिले में छापेमारी करने गए अपने अधिकारियों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की है। ये अधिकारी एक विस्फोट के मामले की जांच के लिए क्षेत्र में गए थे। एनआईए के वकील अरुण कुमार मोहंती ने कहा कि न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने भोजन अवकाश के बाद के सत्र में आवेदन दायर करने और अदालत में जाने की अनुमति दे दी।
एनआईए की याचिका में उसके अधिकारियों के विरुद्ध राज्य पुलिस द्वारा किसी प्रकार की बलपूर्वक कार्रवाई से सुरक्षा की भी मांग की गई है।
शनिवार को पूर्वी मेदिनापुर जिले के भूपति नगर से दिसंबर 2022 के धमाके में संलिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके लौटते समय भीड़ के हमले में एक अधिकारी घायल हो गए थे।
भूपति नगर में एनआईए अधिकारियों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं कुछ ग्रामीणों ने चोरी और महिलाओं के अपमान करने के आरोप में एजेंसी के अधिकारियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी।