राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कर्नाटक भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। एजेंसी के अनुसार दो साल से फरार गिरफ्तार आरोपी की पहचान अब्दुल रहमान के रूप में हुई है और उसे कतर से आने पर कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया। एजेंसी ने बताया कि इस साल अप्रैल में इस मामले में एनआईए ने अब्दुल रहमान और दो अन्य भगोड़ों सहित कुल चार आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था। एनआईए ने अब्दुल रहमान से जुड़ी सूचना देने वाले को चार लाख का इनाम भी घोषित किया था। एजेंसी को जांच के दौरान पता चला था कि प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के निर्देश पर अब्दुल रहमान ने मुख्य हमलावरों और मामले में शामिल अन्य लोगों को स्वेच्छा से शरण दी थी। एनआईए बाकी फरार लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Site Admin | जुलाई 4, 2025 7:01 अपराह्न
एनआईए ने कर्नाटक भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया
