राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कनाडा में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तान समर्थकों के कथित हमले की जांच के सिलसिले में कल पंजाब में कई स्थानों पर तलाशी ली। यह तलाशी मोगा, अमृतसर, गुरदासपुर और जालंधर में की गई। सभी स्थान आरोपी खालिस्तानी नेता अमरजोत और उसके सहयोगियों से जुड़े थे।
एजेंसी ने पिछले साल ओटावा में भारतीय मिशन के बाहर खालिस्तानी समर्थकों के विरोध प्रदर्शन को लेकर मामला दर्ज किया था। जांच के अनुसार, अमरजोत ने उन प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व किया था, जिन्होंने भारत विरोधी नारे लगाए थे। मार्च 2023 में उच्चायोग की चारदीवारी पर खालिस्तानी झंडा बांधा था और इमारत के अंदर दो ग्रेनेड फेंके थे। एनआईए की टीमें विभिन्न डिजिटल उपकरणों की जांच कर रही हैं, साथ ही तलाशी के दौरान संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के रिकॉर्ड और आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए।