नवम्बर 12, 2025 9:54 अपराह्न

printer

एनआईए ने अल-कायदा गुजरात आतंकी साजिश मामले में पांच राज्यों में 10 ठिकानों पर छापेमारी की

 राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण -एनआईए ने आज अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों से जुड़े अल-कायदा गुजरात आतंकी साजिश मामले में पाँच राज्यों में 10 जगहों पर तलाशी ली। एनआईए की टीम ने पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, हरियाणा और गुजरात राज्यों में कुछ स्थानों पर विभिन्न संदिग्धों और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली। एनआईए ने एक बयान में कहा है कि तलाशी के दौरान कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज़ ज़ब्त किए गए और उन्हें फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा जा रहा है। एनआईए ने कहा है कि मामले की अब तक की जाँच से पता चला है कि चार बांग्लादेशी नागरिक जाली भारतीय पहचान पत्रों का उपयोग करके बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करके आए थे। उन्‍हें प्रतिबंधित अल-कायदा आतंकवादी संगठन से जुडा पाया गया। एनआईए ने कहा है कि ये आरोपी बांग्लादेश में अल-कायदा के आतंकियों के लिए धन की उगाही करने और उसे हस्तांतरित करने में शामिल थे।