जून 20, 2025 1:51 अपराह्न

printer

एनआईए के वांछित अपराधी मोईदीनब्बा उम्मेर बेरी को यूएई से भारत लाई सीबीआई

एनआईए के वांछित अपराधी मोईदीनब्बा उम्मेर बेरी को आज भारत लाया गया। केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) ने इंटरपोल के माध्‍यम से संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) से घोषित अपराधी मोईदीनब्बा उम्मेर बेरी भारत को सौंपने पर राजी करने में कामयाबी हासिल की। सीबीआई के अनुसार इस अभियुक्‍त की भारत की जाली करंसी रखने, धोखाधडी और आपराधिक साजिश करने के आरोपों में एनआईए को तालाश थी। एजेंसी ने बताया कि उम्‍मेर बेरी ने दुबई में भारत के जाली करंसी लेकर शारजाह के रास्‍ते बेंगलौर भेजता था। सीबीआई की टीम एनसीबी-अबूधाबी के सहयोग से उसे भारत लेकर आई है। पिछले कुछ वर्षों में सीबीआई 100 से ज्‍यादा अपराधियों को इंटरपोल के माध्‍यम से भारत ला चुकी है।

Image