मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 8, 2025 7:44 पूर्वाह्न

printer

एनआईए की विशेष अदालत ने विशाखपट्टणम नौसेना जासूसी मामले में दो आरोपियों को सुनाई कारावास की सजा

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने पाकिस्तान से जुड़े विशाखपट्टणम नौसेना जासूसी मामले में दो और आरोपियों को कारावास की सजा सुनाई है। विशाखपट्टणम की विशेष अदालत ने दोनों आरोपियों को 5 साल 10 महीने के कारावास की सजा सुनाई है।

 

साथ ही उन पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। एनआईए ने एक बयान में कहा कि इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल छह आरोपियों को दोषी ठहराया जा चुका है और सजा सुनाई जा चुकी है।

   

जाँच ​​के अनुसार दोनों व्यक्ति एक सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के संपर्क में आए थे। उन्हें पाकिस्तानी एजेंटों से गुप्त और वर्गीकृत जानकारी के बदले में आर्थिक लाभ मिला था। मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ आगे की जाँच और मुकदमा जारी है।