एनआईए की टीम ने टेरर फंडिंग मामले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के सहयोगियों के रांची स्थित मैक्लुस्कीगंज और लातेहार के निन्द्रा के चार ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में 36 लाख रुपए नकद समेत कई महत्वपूर्ण कागजात, बैंक खाते और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए, जिसकी जांच की जा रही है।
Site Admin | जुलाई 25, 2024 4:10 अपराह्न
एनआईए की टीम ने टेरर फंडिंग मामले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है
