राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए की टीम ने आज सुबह कैमूर जिले के भभुआ स्थित रूचिका प्रिंटिंग प्रेस पर छापेमारी की है। हमारे संवाददाता ने बताया कि छापेमारी किस मामले में की गयी है, इस संबंध में अबतक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एनआईए की टीम शहर के लकी प्रिंटिंग प्रेस और अग्रवाल प्रिंटिंग प्रेस तथा जिले के उग्रवाद प्रभावित अधौरा थाना क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी की कार्रवाई कर चुकी है।