मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 12, 2025 8:24 पूर्वाह्न

printer

एनआईए अदालत ने पंजाब में ड्रोन हथियार तस्करी के मामले में 9 लोगों को कारावास की सजा सुनाई

पंजाब में राष्ट्रीय जांच एजेंसी-एनआईए की मोहाली स्थित विशेष अदालत ने वर्ष 2019 में पंजाब के तरनतारन में ड्रोन से विस्फोटक और हथियार गिराने के 9 आरोपियों को कारावास की सजा सुनाई है।

 

आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन-खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से जुड़े हैं। ड्रोन से हथियार गिराने की वारदात जर्मनी स्थित नामित आतंकवादी गुरमीत सिंह बग्गा और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी रंजीत सिंह नीता ने की थी। एनआईए ने अमृतसर पुलिस से अक्टूबर 2019 में इस मामले को अपने हाथ में ले लिया था।

 

इस मामले में छह आरोपियों को आजीवन कारावास और जुर्माने तथा तीन अन्य को 10 साल के कठोर कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई गई है। जांच एजेंसी ने बताया कि पूरी साजिश का उद्देश्य देश में शांति भंग करके पंजाब में आतंकवादी हमला करना था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला