राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण- एनआईए ने जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान समर्थित षडयंत्र के सिलसिले में जम्मू के छह स्थानों की तलाशी ली। इनमें जम्मू के डोडा, रामबण और किश्तवाड में आतंकवादियों के परिसर शामिल हैं। यह तलाशी अभियान जम्मू कश्मीर में बम, आई.ई.डी. और छोटे हथियारों से हिंसक हमलों के लिए, प्रतिबंधित आतंकी संगठनों और उनकी शाखाओं के षडयंत्र के सिलसिले में चलाया गया। तलाशी में डिजिटल उपकरण और हाइब्रिड आतंकियों, उनके कार्यकर्ताओं, समर्थकों, आतंकी संगठनों तथा उनकी नवगठित शाखाओं से जुडे आतंकियों के परिसरों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। इन आतंकी संगठनों में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिद्दीन, अलबद्र और अल-कायदा शामिल हैं।
एनआईए ने 21 जून 2022 को स्वयं संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था। यह मामला इन आतंकी संगठनों और रजिस्टेंस फ्रंट, यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू कश्मीर, मुजाहिद्दीन गजवा-उल-हिन्द, जम्मू कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स, कश्मीर टाइगर्स, पी.ए.ए.एफ. और अन्य जैसी नवगठित शाखाओं द्वारा संचालित आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए दर्ज किया गया था।