एथलीट गुलवीर सिंह ने कल कैलिफॉर्निया के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में, पुरुषों की दस हज़ार मीटर दौड़ स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने यह दौड़ 27 मिनट और 41 दशमलव आठ-एक सेकेंड में पूरी की। गुलवीर ने 20 सेकेंड कम लेते हुए 16 वर्ष पुराना राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ दिया। हालांकि, 41 सेकेंड अधिक लेने के कारण वे पेरिस ओलिंपिक में जगह बनाने में चूक गए। पेरिस ओलिम्पिक में प्रवेश के लिए यह दौड़ 27 मिनट में पूरी की जानी थी।
Site Admin | मार्च 17, 2024 12:51 अपराह्न
एथलीट गुलवीर सिंह ने कल कैलिफॉर्निया के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में पुरुषों की दस हज़ार मीटर दौड़ स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया
