मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 25, 2024 7:32 अपराह्न

printer

एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बलिया के नरही थाना क्षेत्र स्थित यूपी-बिहार बार्डर के भरौली चैराहा पर छापा मारा

एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बलिया के नरही थाना क्षेत्र स्थित यूपी-बिहार बार्डर के भरौली चैराहा पर छापा मारा। टीम ने इस दौरान अवैध वसूली के बड़े रैकेट का खुलासा किया साथ ही दो पुलिसकर्मियों और सोलह दलालों को गिरफ्तार किया। डीआईजी आजमगढ़़ वैभव कृषण के मुताबिक इस कार्रवाई में कुल आठ पुलिसकर्मी और सोलह दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में पता चला है कि भरौली चैराहा पर दलालों की मदद से ये पुलिसकर्मी रोजाना एक हजार ट्रकों से पांच-पांच सौ रूपये की अवैध वसूली करते थे।