दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से 18 लोगों की मौत के बाद झारखंड में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस सिलसिले में डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर एडीजी अभियान संजय आनन्दराव लाठकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेल और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद श्री लाटकर ने बताया कि एहतियात के तौर पर कई कदम उठाये गये हैं।