टेलर फ्रिट्ज ए.टी.पी. वर्ल्ड टेनिस के फाइनल में पहुंच गए हैं। इटली के ट्यूरिन में रोमांचक सेमीफाइनल में उन्होंने विश्व की दूसरी वरीयता के खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज़्वेरेव को 6-3, 3-6, 7-6 से हरा दिया। टेलर फ्रिट्ज 2006 में जेम्स ब्लेक के बाद फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाले पहले अमरीकी बन गए हैं। पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त फ्रिट्ज़ ने खेल में शानदार प्रदर्शन किया।
फ्रिट्ज का मुकाबला इटली के जानिक सिनर और नॉर्वे के कैस्पर रूड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। टेलर फ्रिट्ज़ का लक्ष्य अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीतना होगा।