आतंकवाद निरोधी दस्ता, एटीएस को संगठित आपराधिक गिरोह के विरुद्ध की गई कार्रवाई में को बड़ी सफलता मिली है। एटीएस के पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा ने आज रांची में पत्रकारों को बताया कि आपराधिक सरगना अमन साहू गिरोह के दो अपराधियों को रामगढ़ जिले के पतरातू से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से रिवाल्वर और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। राज्य के अलग-अलग जिलों में उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद कई मामलों का खुलासा हुआ है।
Site Admin | अप्रैल 30, 2024 9:33 अपराह्न
एटीएस की कार्रवाई, दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
