अमरीकी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1बी वीज़ा के लिए आवेदन शुल्क बढ़ाकर एक लाख डॉलर करने पर चिंता जताई है। विभाग ने एक बयान में कहा है कि वे नए एच1बी वीज़ा नियमों के कर्मचारियों, उनके परिवारों और नियोक्ताओं पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रशासन और उसके सदस्यों के साथ मिलकर आगे की कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं।
Site Admin | सितम्बर 21, 2025 12:36 अपराह्न
एच-1बी वीज़ा के लिए आवेदन शुल्क बढ़ाए जाने पर अमरीकी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने चिंता जताई