मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 29, 2024 5:24 अपराह्न

printer

एचपीटीयू हमीरपुर ने पुनः जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन मांगे

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने पुनर्मूल्यांकन, पुनः जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन मांगे हैं। दिसंबर 2023 की परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी इसके लिए 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि पुनः जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ऑफलाइन फॉर्म भरकर उपरोक्त तिथि तक ही तकनीकी विवि भेजना होगा। तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि जो अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन, पुनः जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करना चाहता है, वह तय तिथि तक आवेदन कर सकता है। पुनर्मूल्यांकन, पुनः जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए से संबंधित पूरी डिटेल तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक भी वेबसाइट पर ही हैं। 
 
 
 
रायसन में पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों का नेतृत्व विकास शिविर
 
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के एमबीए पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों का सात दिवसीय नेतृत्व विकास शिविर 22 से 28 अप्रैल तक कुल्लू जिला के रायसन में संपन्न हुआ। शिविर में दूसरे सेमेस्टर के 28 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिविर में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही रॉक क्लाइम्बिंग, रिवर क्रॉसिंग, हाई रोप कोर्स, ट्रेकिंग, कैंपिंग, जंगल क्राफ्ट, सर्वाइवल कैंप व आउटडोर में रहने का कौशल के बारे में विस्तारपूर्वक जाना। हिमालयन वागाबॉन्ड एडवेंचर्स ने नेतृत्व विकास शिविर में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तकनीकी विवि में सोमवार को शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने रिपोर्ट जमा करवाई।