सेब सीजन के लिए यूनिवर्सल कार्टन की सप्लाई सुनिश्चित करने के उदेदश्य से बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम एच पी एम सी बागवानों को 70 हजार यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध करवाने जा रहा है। एच पी एम सी के प्रबंध निदेशक सुदेश कुमार मोखटा ने बताया कि अगले दो दिनों में एच पी एम सी के प्रदेश भर में स्थापित 14 सेंटरों पर बागवानों के लिए यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध होगा।
उन्होंने बताया कि एच पी एम सी के माध्यम से यूनिवर्सल कार्टन 55 रूपए से 65 रूपए मूल्य में उपलब्ध होगा और बागवान इसके लिए मंडी मध्यस्थता योजना की भुगतान परची से भी खरीद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सेब सीजन की रफतार के साथ ही यूनिवर्सल कार्टन की सप्लाई भी बढ़ाई जाएगी। गौरतलब है कि इस वर्ष प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि सेब की पैकिंग 20 किलो के यूनिवर्सल कार्टन में ही की जाएगी।