जापान में आज से शुरू हो रहे कुमामोतो मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में एचएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन भारत का नेतृत्व करेंगे। पहले दौर में लक्ष्य सेन का सामना जापान के कोकी वतनबे से और प्रणॉय का मलेशिया के जुन हाओ लियोंग से होगा। आयुष शेट्टी, किरण जॉर्ज और थारुण मन्नेपल्ली भी पुरुष सिंगल्स में खेलेंगे। महिला सिंगल्स में 17 वर्षीय नैशा कौर भटोये आज से शुरू हो रहे क्वालीफायर्स में खेलेंगी। यह प्रतियोगिता बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 श्रेणी में होगी। चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के नाम वापस लेने के बाद पुरुष डबल्स में भारत का कोई भी प्रतिभागी नहीं होगा। रोहन कपूर और रुथविका शिवानी गड्डे की जोडी मिश्रित युगल में भारत की एकमात्र प्रतिभागी जोड़ी हैं।
Site Admin | नवम्बर 11, 2025 8:19 पूर्वाह्न
एचएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन, कुमामोतो मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व करेंगे