जनवरी 7, 2025 3:46 अपराह्न

printer

एचएमपीवी के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में सभी चिकित्सा संस्थानों को सतर्क रहने के निर्देश

चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस-एचएमपीवी के फैलने की चिंताओं और देश में इसके संक्रमण के मामले मिलने के बीच, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने परामर्श जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी चिकित्सा संस्थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। राज्य भर में अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। चिकित्सा संस्थानों को संदिग्ध मामलों के लिए पर्याप्त साधन, जैसे एन-95 मास्क और जांच सामग्री, तैयार रखने को कहा गया है। साथ ही, मरीजों का डेटा नियमित रूप से एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्लेटफॉर्म- आई.एच.आई.पी पर दर्ज करने के निर्देश दिए गये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है। लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करें। राज्य में ह्यूमन मेटाप्नूमो वायरस की अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है। साथ ही खांसते और छींकते समय मुंह और नाक को ढकने आने साबुन और पानी से हाथ धोने को कहा है। संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला