मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 3, 2024 6:08 अपराह्न

printer

एचएनबी केन्द्रीय विश्वविद्यालय ‘सेल्फ एंड सोशल डेवलपमेंट क्रेडिट कोर्स’ शुरू करने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय बना

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सेल्फ एंड सोशल डेवलपमेंट क्रेडिट कोर्स शुरू करने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है। डॉ. बी. गोपाला रेड्डी परिसर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत इस कोर्स का शुभारम्भ किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत स्नातक करने वाले छात्रों के लिए यह अनिवार्य पाठ्यक्रम है। इस कार्यक्रम में छात्रों को व्यक्तिगत रूप से तीस घण्टे उपस्थित होकर सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवाएं देनी होती हैं। विश्वविद्यालय में यह कार्यक्रम लगातार तीन दिन संचालित किया गया। परिसर कालेज पौड़ी के निदेशक डॉक्टर प्रभाकर बडोनी ने कहा कि इस कोर्स को इसलिए अनिवार्य किया गया है ताकि बच्चे समाज से जुड़ सकें, उनकी सामाजिक समझ बढ़ सके और वे सामाजिक सहभागिता भी कर सकें।