हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने आज अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया।शिमला के होटल पीटरहॉफ में एचआरटीसी के 50 वर्ष पुरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जबकि उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बतौर विशेष अतिथि शिरकत की और एचआरटीसी कर्मचारियों को बधाई दी।
इस दौरान एचआरटीसी के सरकाघाट डिपो के चालक पवन कुमार, शिमला लोकल डिपो के हेमराज और हमीरपुर डिपो के जगरनाथ को 25 साल से बिना दुर्घटना किए बसें चलाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने निगम के लगभग 21 अधिकारियों कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया।