एग्रीस्टेक परियोजना के तहत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 9 सितंबर से फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित धमतरी, महासमुंद और कबीरधाम जिले के सभी गांवों तथा अन्य जिलों के चयनित गांवों में डिजिटल फसल सर्वेक्षण होगा। सर्वेक्षण का यह कार्य तीस सितंबर तक चलेगा। डिजिटल फसल सर्वेक्षण के लिए प्रत्येक ग्राम में तीस सर्वेक्षणकर्ताओं का चयन किया जाएगा। इसका चयन पटवारी के माध्यम से तहसीलदार द्वारा किया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कृषि और विज्ञान विषय में स्नातक को प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित सर्वेक्षणकर्ताओं को प्रशिक्षण सात सितंबर तक दिया जाएगा।
Site Admin | अगस्त 24, 2024 7:11 अपराह्न
एग्रीस्टेक परियोजना के तहत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 9 सितंबर से फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण शुरू
