राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि एक हज़ार करोड़ रुपए की लागत से रिम्स के नये भवन का निर्माण होगा। वहीं, एक हज़ार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी बनाए जाएंगे। श्री अंसारी ने विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि सभी सदर अस्पतालों में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे तथा एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करा दी जाएगी।
इसके साथ अस्पतालों में शाम में भी ओपीडी सेवाएं संचालित होगी ताकि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।