मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 20, 2024 12:07 अपराह्न

printer

एक राष्ट्र एक चुनाव से संबंधित दो विधेयकों को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजा गया

एक राष्ट्र एक चुनाव से संबंधित दो विधेयकों को संसद की संयुक्त समिति को भेजा गया है। समिति में लोकसभा के 27 सदस्य और राज्यसभा के 12 सदस्य हैं। आज जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तब विधि और न्‍याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) 2024 को संसद की संयुक्त समिति को भेजने का प्रस्ताव पेश किया।

 

यह समिति संसद के अगले सत्र के अंतिम सप्ताह के पहले दिन तक अपनी रिपोर्ट सदन को सौंप देगी। समिति में भाजपा नेता पी पी चौधरी, अनुराग सिंह ठाकुर और पुरुषोत्तमभाई रूपाला, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और मनीष तिवारी, टीएमसी के कल्याण बनर्जी, राष्‍टवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की सुप्रिया सुले शामिल हैं।