सितम्बर 19, 2024 5:07 अपराह्न

printer

एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद मथुरा जंक्शन से गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक रेलगाडियां कल तक के लिए रद्द

 

 

     उत्तर मध्य रेलवे ने वृन्दावन के पास एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद मथुरा जंक्शन से गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक रेलगाडियों को कल तक के लिए रद्द कर दिया है। मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरने की घटना के कारण कई रेलगाडियों का मार्ग भी बदला गया है।

    इस दुर्घटना से रेल यातायात प्रभावित हुआ है और कई रेलगाडियों के रद्द होने और मार्ग परिवर्तन के कारण सैकड़ों यात्री मथुरा और आगरा रेलवे स्टेशनों पर फंसे हुए हैं।

   उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक यू सी जोशी ने कहा कि मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है।