जून 8, 2025 5:55 अपराह्न

printer

एक मात्र उद्देश्‍य बिहार पहले, बिहारी पहले- चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि वह बिहार को एक विकसित राज्‍य बनाने के लिए राजनीति में आए हैं। वे आज बिहार में भोजपुर जिले के आरा में पार्टी की एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि राजनीति में आने का उनका एक मात्र उद्देश्‍य बिहार पहले, बिहारी पहले है।

    चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व वाली केंद्र सरकार और बिहार में मुख्‍यमंत्री नीतिश कुमार के सहयोग से बिहार पहले, बिहारी पहले का संकल्‍प पूरा हो रहा है। केंद्र और राज्‍य सरकार बिहार से युवाओं का पलायन रोकने और विकास को गति देने का काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि बिहार के पिछडेपन के लिए राष्‍ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पार्टी जिम्‍मेदार है। श्री पासवान ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए वे एनडीए गठबंधन को मजबूत बनाने का काम करेंगे। उन्‍होंने इस बात का संकेत भी दिया कि वह इस बार अपने विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला