“एक भारत-श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत रायपुर स्थित राजभवन में कल शनिवार को अरूणाचल प्रदेश, राजस्थान और ओडिशा राज्यों का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में निवास करने वाले इन राज्यों के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान इन राज्यों के बच्चों और युवाओं ने अपने राज्य की संस्कृति और लोक परंपरा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘ कार्यक्रम हमें सांस्कृतिक आदान-प्रदान, आर्थिक सहयोग और राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने का संदेश देता है।
Site Admin | अप्रैल 13, 2025 8:22 अपराह्न
“एक भारत-श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत रायपुर स्थित राजभवन में अरूणाचल प्रदेश, राजस्थान और ओडिशा राज्यों का स्थापना दिवस मनाया गया
