एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत आज उत्तराखंड के युवाओं ने रांची में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की। देशव्यापी युवा संगम कार्यक्रम के तहत आये इन युवाओं से राज्यपाल ने संवाद किया। युवाओं ने राजभवन का भ्रमण भी किया।
मौके पर राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं के दूसरे राज्यों की सांस्कृतिक और शैक्षणिक विरासत को समझने का मौका मिलता है।