“एक भारत-श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित राजभवन में आज कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख राज्यों का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न राज्यों की भाषा, संस्कृति, परंपराओं और प्रथाओं के ज्ञान का आदान-प्रदान करना है, जिससे भारत की एकता और अखंडता मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इन राज्यों का स्थापना दिवस, केवल उनके विकास की यात्रा का उत्सव नहीं है, बल्कि भारत की विविधता और एकता का प्रतीक है। कार्यक्रम में उपस्थित इन राज्यों के बच्चों और युवाओं ने अपने-अपने राज्यों की संस्कृति तथा लोक परंपराओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
Site Admin | जनवरी 7, 2025 8:23 अपराह्न
“एक भारत-श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित राजभवन में कई राज्यों का स्थापना दिवस मनाया गया
