एक प्रमुख मानवाधिकार संगठन ने दो बलूच नागरिकों के जबरन लापता होने पर चिंता जताई है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में नागरिकों को निशाना बनाकर हिंसा लगातार जारी है। बलूच वॉइस फॉर जस्टिस के अनुसार, मुनीब बलूच और मुगफर आबिद को खारान शहर से अगवा कर लिया गया था। मानवाधिकार संगठन ने कहा कि यह घटना बलूचिस्तान में जबरन लापता किए जाने के स्पष्ट पैटर्न को दर्शाती है।
14 जनवरी को अन्य मानवाधिकार संगठन, बलूच यकजेहती कमेटी-बीवाईसी ने कहा कि पिछले दो हफ्तों में बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की छापेमारी में 18 बलूच लोग लापता हो गए।
बीवाईसी जबरन लापता किए गए सभी व्यक्तियों की सुरक्षित रिहाई की मांग करती है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों, संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले पर तत्काल ध्यान देने और जवाबदेही सुनिश्चित करने का आह्वान करती है।