मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2024 4:11 अपराह्न

printer

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ विद्यालय पीरन में वन महोत्सव मनाया गया

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ विद्यालय पीरन में आंचल इको क्लब द्वारा वन महोत्सव मनाया गया

 

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ विद्यालय पीरन में आंचल इको क्लब द्वारा वन महोत्सव मनाया गया। प्रधानाचार्य महेश  शर्मा ने दाडू का पौधा रोपित करके पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। बच्चों व स्टाफ ने स्कूल परिसर के आसपास विभिन्न प्रजातियों के  एक सौ  से अधिक औषधीय  पौधे रोपित किए गए ।

प्रधानाचार्य महेश शर्मा  ने बताया कि मानव जीवन में वनों का बहुत महत्व है। वन पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने, वायुमंडलीय कार्बन को सोखने, और ऑक्सीजन का उत्पादन करने में केंद्रीय भूमिका निभाते हैं। उन्होने बताया कि वन  मृदा कटाव को रोकते हैं, जल संरक्षण में सहायक होते हैं, और विभिन्न प्रजातियों की जैव विविधता का संरक्षण करते हैं।  उन्होने सभी बच्चों से अपील करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में हर व्यक्ति को अपनी घर के आसपास खाली पड़ी भूमि पर अनिवार्य रूप से पौधरोपण करना चाहिए तभी पर्यावरण का सरंक्षण संभव है । इको क्लब इंचार्ज मीरा परिहार  ने बच्चों को औषधीय पौधों के महत्व के बारे विस्तार से बच्चों को जानकारी दी ।