‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ और उत्तराखंड के लोकपर्व ‘‘हरेला’’ महोत्सव के तहत प्रदेशभर में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है। इसमें फलदार पेड़ों के साथ ही अन्य प्रजातियों के पेड़ों का वृक्षारोपण किया जा रहा है। अभियान के तहत आज हरिद्वार स्थित बीएचईएल में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी. एस. मुरली ने कहा कि यह पर्व हमें पर्यावरण के प्रति, हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि हम आज पौध लगाकर, आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा कल सुनिश्चित कर रहे हैं। वहीं, सौ हाथ सौ पेड़ लगाओ अभियान के तहत अलकनंदा घाट पर गंगा किनारे छायादार वृक्ष लगाए गए।