सितम्बर 27, 2024 1:56 अपराह्न

printer

एक पेड मां के नाम अभियान के अन्‍तर्गत देशभर में अब तक लगाए जा चुके हैं 80 करोड़ से ज्‍यादा पौधे, निर्धारित समय सीमा से पांच दिन पहले 25 सितम्‍बर को पूरा किया लक्ष्य

वृक्षारोपण के अभियान एक पेड मां के नाम के अन्‍तर्गत देशभर में अब तक 80 करोड़ से ज्‍यादा पौधे लगाये जा चुके हैं। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 80 करोड़ पौधे लगाने के महत्‍वकांक्षी लक्ष्‍य को सफलता पूर्वक हासिल कर लिया है। मंत्रालय के अनुसार यह लक्ष्‍य निर्धारित समय सीमा से पांच दिन पहले 25 सितम्‍बर को पूरा कर लिया गया।

 

मंत्रालय ने इसका श्रेय सरकारी एजेन्सियों, स्‍थानीय समुदायों और हितधारकों के सहयोगात्‍मक प्रयास को दिया। उत्‍तरप्रदेश में सबसे अधिक 26 करोड पौधे लगाये गये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस वर्ष 5 जून को विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नई दिल्‍ली में एक पेड मां के नाम अभियान की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री ने इस वृहद अभियान की शुरूआत पीपल का पौधा लगा कर की थी।