भारतीय तटरक्षक बल ने एक संयुक्त अभियान में गुजरात के पोरबंदर तट पर एक पाकिस्तानी नाव से 6 सौ करोड़ रुपये मूल्य के 86 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किये हैं। नाव पर सवार 14 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते -एटीएस और मादक पदार्थ ब्यूरो -एनसीबी के समन्वय से बल ने अरब सागर में रात भर कार्रवाई की। पाकिस्तानी नाव को आगे की जांच के लिए पोरबंदर लाया गया है। पिछले तीन वर्षों में भारतीय तटरक्षक बल और अन्य एजेंसियों का यह इस प्रकार का 11वां सफल अभियान है।