एक देश, एक चुनाव के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य और भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने विधेयक को लेकर विपक्षी दलों के रवैये की आलोचना की है। पटना में संवाददाताओं से बातचीत में डॉ. जायसवाल ने कहा कि समिति लोकसभा अध्यक्ष द्वारा तय दिशा-निर्देशों के अनुसार काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि विधेयक को सभी सुधारों के साथ संसद के बजट सत्र के पहले दिन सदन पटल पर रखा जाएगा।