जून 17, 2024 7:13 अपराह्न

printer

एक जुलाई 2024 से प्रदेश सहित देश भर में लागू होंगे नए कानून

एक जुलाई 2024 से प्रदेश सहित देश भर में लागू होने वाले नए कानूनों के अंतर्गत साइबर अपराध को रोकने के लिए कड़े प्रावधान किए गए हैं। नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता- 2023 के तहत किसी महिला की सहमति के बिना उसकी निजी कृत्यों की तस्वीर खींचकर प्रकाशित करना, भौतिक अथवा साइबर दोनो प्रकार से पीछा करना, पासवर्ड चोरी, ईमेल स्पूफिंग एवं ऑनलाइन जालसाजी आदि साइबर क्राइम के तहत दंडनीय है।

इस कानून के अंतर्गत आम जन के डाटा की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुराने कानूनों के अंतर्गत साइबर क्राइम पर अपेक्षाकृत कठोर कार्रवाई करने में सफलता नहीं मिल रही थी, जिस वजह से साइबर अपराध के कानून में बदलाव की काफी अरसे से जरूरत महसूस की जा रही थी। नए कानूनों के लागू होने से अब ऐसे अपराधियों को चिन्हित करने के साथ ही कठोर से कठोर कार्रवाई का मार्ग प्रशस्त होगा।