मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 22, 2024 7:13 अपराह्न

printer

एक जुलाई से देशभर में लागू होने वाले तीन नए आपराधिक कानूनों के लिए उत्तराखंड की तैयारी पूरी

एक जुलाई से देशभर में लागू होने वाले तीन नए आपराधिक कानूनों के लिए प्रदेश की तैयारी पूरी हो चुकी है।  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में सभी राज्यों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह जानकारी दी। एक जुलाई से तीन नए आपराधिक कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता और भारतीय सुरक्षा अधिनियम लागू होंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि नए अपराधिक कानून से संबंधित पुलिस हस्तपुस्तिका तैयार की गई है, जिसके आधार पर सारे कोर्स का संचालन किया जा रहा है। इसमें बड़े कानूनों को सरल तरीके से पढ़ने की विधि तैयार की गई है। इसकी एक प्रति सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बांटी जा रही है।

अल्प अवधि को देखते हुए ट्रेनिंग को जिला स्तर पर किया गया है। राधा रतूड़ी ने बताया कि सभी आईपीएस अधिकारियों और जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही लगभग 25 हजार पुलिस कर्मियों का ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में प्रशिक्षण प्रस्तावित है।