एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के नौ परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में सोलह सौ से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। इस मौके पर जिला नोडल अधिकारी सह अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वहीं, सक्ती के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित परीक्षा में दो सौ तिरानवे परीक्षार्थी शामिल हुए।
Site Admin | मई 18, 2024 8:44 अपराह्न
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन
