महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, भारतीय जनता पार्टी नेता देवेन्द्र फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख अजित पवार ने कल गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात कर राज्य में सरकार गठन पर चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी मौजूद थे।
श्री एकनाथ शिंदे पहले ही कह चुके हैं कि वे राज्य में सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और राज्य के मुख्यमंत्री पद के संबंध में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करेंगे।
महाराष्ट्र में हाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति ने भारी जीत दर्ज की है।