मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2024 5:04 अपराह्न

printer

फिट इंडिया मूवमेंट को प्रोत्‍साहन देने वाली एकता विश्नोई पावरलिफ्टिंग में रिकॉर्ड बना रही हैं

 

     भारतीय खेल प्राधिकरण की उप महानिदेशक और फिट इंडिया मूवमेंट को प्रोत्‍साहन देने वाली एकता विश्नोई पावरलिफ्टिंग में रिकॉर्ड बना रही हैं। उन्होंने हाल ही में हैदराबाद में राष्‍ट्रीय सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक जीते हैं। एकता ने50 वर्ष की उम्र में अपने से आधी उम्र की लड़कियों के साथ कड़ा मुकाबला किया। उन्‍होंने डेडलिफ्ट में 165 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक और कांस्य पदक जीते। आकाशवाणी से विशेष बातचीत में एकता विश्नोई ने कहा कि खुद को फिट और स्वस्थ रखने का शौक ही उन्हें इस मुकाम तक लाया है।

    इससे पहले, एकता ने राष्ट्रीय मास्टर्स पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। उन्‍होंने राष्‍ट्रमंडल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्‍वर्ण और एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीते।

    एकता बिश्‍नोई एक एथलीट के साथ साथ प्रशासन में भी बड़े पद पर काम कर रही हैं। 1999 बैच की भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी, विश्नोई वर्तमान में फिट इंडिया मूवमेंट के मिशन निदेशक के रूप में कार्य कर रही हैं। उनका लक्ष्‍य भारत को एक खेल महाशक्ति बनाना है। अब उनकी नजरें अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका में होने वाली विश्व मास्टर्स पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने और अधिक पदक जीतने पर टिकी हैं।

    एकता ने कहा है कि हर किसी को अपने मस्तिष्‍क और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कुछ समय निकालना चाहिए, जिससे उनके जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा।