भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी की जोडी ने आज न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में एएसबी क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने र्क्वाटर फाइनल में लॉयड ग्लासपूल और जूलियन कैश की जोड़ी को 3-6, 6-4 और 12-10 से हराया। अमरीका के राजीव राम और क्रिश्चियन हैरिसन की जोड़ी ने फ्रांस के सादियो डौम्बिया और फैबियन रेबुल को 7-5, 6-7, 10-5 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
Site Admin | जनवरी 9, 2025 1:59 अपराह्न
एएसबी क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट: भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी की जोड़ी ने पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया
