न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आज एएसबी क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट की पुरूष एकल स्पर्धा के 32वें दौर के मैच में भारत के सुमित नागल का सामना अमरीका के एलेक्स मिशेलसेन से होगा। सुमित ने कल फाइनल क्लावीफाइंग राउंड में फ्रांस के आड्रियन के. मन्नारिनो को 7-6, 6-3 से हराया।
एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट ऑकलैंड में 1956 से खेला जा रहा है। यह ऑस्ट्रेलियन ओपन के एक सप्ताह पहले आयोजित किया जाता है।