फुटबॉल में एएफसी एशिया कप 2027 क्वालिफायर के तीसरे दौर के महत्वपूर्ण मुकाबले में आज शाम भारतीय फुटबॉल टीम का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मैच मेघालय में शिलांग के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने पिछले बुधवार को एक अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में मालदीव पर 3-0 से शानदार जीत दर्ज की थी। मुख्य कोच मनोलो मार्केज़ के नेतृत्व में यह भारतीय टीम की पहली जीत थी। भारतीय टीम मैच में इस लय को बनाए रखने के लिए प्रयास करेगी।
मैच से पहले कोच मार्केज़ ने कहा कि टीम का दृष्टिकोण एक जैसा रहेगा, चाहे वे बांग्लादेश के खिलाफ़ खेलें या हांगकांग के विरुद्ध। हालांकि उन्होंने विरोधी टीमों की ताकत और कमज़ोरियों को समझने के महत्व पर बल दिया।
भारत को एएफसी एशिया कप 2027 क्वालीफ़ायर के अंतिम दौर के ग्रुप सी में हांगकांग, सिंगापुर और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। यह टीमें मार्च 2026 तक राउंड-रॉबिन प्रारूप में आपस में खेलेंगी और विजेताओं को सऊदी अरब में एएफसी एशिया कप टूर्नामेंट में जाने का अवसर मिलेगा।