मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 28, 2025 8:51 पूर्वाह्न

printer

एएआई अधिकारियों की उच्च स्तरीय टीम किश्तवाड़ का दो दिवसीय दौरा करेगी, उड़ान योजना के तहत बनेगा हवाई अड्डा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण-एएआई के अधिकारियों वाली एक उच्च-स्तरीय विशेष टीम आज और कल किश्तवाड़ का दौरा करेगी और उड़ान योजना के अंतर्गत वहाँ एक हवाई अड्डा विकसित करने की व्यवहारिकता का आकलन करेगी। यह पहल क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने और दूर-दराज के क्षेत्रों के निवासियों को किफायती यात्रा प्रदान करने के केंद्र सरकार के प्रयासों का हिस्सा है।  टीम के सदस्य अपने दो दिवसीय दौरे के बाद, उच्च अधिकारियों को अपने  निष्कर्षों और सिफारिशों के साथ विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर, आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

 

केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में  किश्तवाड़ सहित दूरदराज के क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार की पहलों को प्रधानमंत्री कार्यालय से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूर-दराज के क्षेत्रों के लिए विशेष प्राथमिकता इन क्षेत्रों की प्रगति में सहायक रही है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला