मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 24, 2024 6:18 अपराह्न

printer

एआरओ मंडी की भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी पडल ग्राउंड मंडी में 18 से 24 नवम्बर तक होगी अग्नि वीरों की भर्ती

भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय, मंडी द्वारा सूचित किया गया है कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस साल 18% उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा के लिए अधिक सफल हुए हैं । अग्निपथ योजना के अंतर्गत कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति जिले के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली 18 नवम्बर से पडल ग्राउंड मंडी में आयोजित की जाएगी। इसमें मंडी, कुल्लू और लाहौल और स्पीति जिले के लिखित परीक्षा वर्ष 2024 में पास उत्तीर्ण उम्मीदवार भाग लेंगे ।

 

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए शारीरिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये हैं। उम्मीदवार तुरंत प्रभाव से  joinindianarmy website पर लॉग इन करके अपने एडमिट कार्ड / प्रवेश पत्र प्रिंट कर सकते हैं । एडमिट कार्ड उम्मीदवार के पंजीकृत ई मेल पर भी भेजे गये हैं ।

 

उम्मीदवार प्रवेश पत्र में दर्शाई गयी तारीख और समय के अनुरूप पडल ग्राउंड मंडी में भर्ती रैली के लिए आना सुनिश्चित करें । भर्ती निदेशक ने अपील की है कि वे भर्ती रैली सम्बन्धी जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी अपेक्षित दस्तावेज अपने साथ लाना सुनिश्चित करें । यदि उम्मीदवार को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है तो वे ए रओ मंडी में संपर्क कर सकते हैं।