आईआईटी- बॉम्बे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित डेटा केंद्रों के लिए शीतलन सुविधा विकसित करने के लिए वर्टिव के साथ साझेदारी की है। आई आई टी-बॉम्बे के निदेशक, प्रोफेसर शिरीष केदारे ने कहा कि यह साझेदारी अकादमिक अनुसंधान को उद्योगों के लिए उपयोगी बनाने में सहायक होगी। इसकी शुरुआत 40 किलोवाट के लिए एक ड्राई कूलर से होगी।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2025 2:15 अपराह्न
एआई से संचालित डेटा केंद्रों के लिए शीतलन सुविधा के लिए आईआईटी बॉम्बे ने की वर्टिव के साथ साझेदारी